शिकागो, 12 जुलाई । अमेरिका के मिशिगन की एक अदालत परिसर में सोमवार को एक कैदी ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी जबकि जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। इस तरह घटना में हमलावर सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
शिकागो के बेरियन काउंटी के शेरिफ पॉल बेली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शिकागो से लगभग 160 किलोमीटर दूर सेंट जोसेफ सिटी में बेरियन काउंटी अदालत परिसर में हुई। इसमें एक उपपुलिसकर्मी और एक नागरिक भी घायल हुआ है।
डलास शूटिंग फाइल फोटो आईएएनएस
यह घटना अदालत की तीसरी मंजिल पर दोपहर 2.25 बजे उस समय हुई जब कैदी को अदालत में पेश किया जा रहा था। उसने अचानक ही एक पुलिस की बंदूक छीन ली और गोली चला दी।
हालांकि, अभी तक कैदी की पहचान उजागर नहीं की गई है लेकिन बेली का कहना है कि यह कैदी कई मामलों में पुलिस हिरासत में था।
उन्होंने कहा, उपपुलिसकर्मी को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews