बीजिंग, 16 जून। चीन ने गुरुवार को अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों को बरकरार रखने का स्मरण दिलाते हुए आग्रह किया कि वह चीन के तिब्बत जैसे घरेलू मामलों में हस्तक्षेप से बाज आए।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दलाई लामा के साथ बंद कमरे में बैठक की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “तिब्बत मुद्दा चीन का घरेलू मामला है और विदेशी मुल्क को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।”
लु ने कहा कि 14वें दलाई लामा शुद्ध धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं। वह राजनैतिक निर्वासित हैं, धर्म का चोला ओढ़कर चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों के कारण उन्हें लंबे समय से राजनैतिक निर्वासन झेलना पड़ रहा है। उनके ‘मध्यम मार्ग’ का उद्देश्य तिब्बत को ‘आजाद’ कराना है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews