अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का हिलेरी को समर्थन

वाशिंगटन, 10 जून । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अंतत: औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रति अपना समर्थन जताया है। हिलेरी के फेसबुक पृष्ठ पर एक वीडियो में ओबामा कहते हैं, “मुझे नहीं लगता कि हिलेरी के अलावा इस पद के योग्य कोई और है। मैं उनके साथ हूं। मैं बहुत उत्सुक हूं और हिलेरी के साथ चुनाव अभियान में जाना चाहता हूं।”

हिलेरी ने ट्वीट कर कहा कि वह राष्ट्रपति ओबामा के समर्थन से बहुत गौरवान्वित हैं और अगले बुधवार को विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में उनके साथ ओबामा एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स से मुलाकात के बाद हिलेरी के प्रति समर्थन जताया।

वहीं, सैंडर्स को ओबामा के इस फैसले से किसी तरह की हैरानी नहीं है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका के लिए एक आपदा की तरह होंगे।       —आईएएनएस/सिन्हुआ

(फाइल फोटो)