केरल के त्रिशूर जिले के अरट्टूपूझा मन्दिर में 22 मार्च, 2016 को पूरम उत्सव के दौरान आयोजित जुलूस में भाग लेते हजारों श्रद्धालु।
अरट्टूपूझा का पूरम महोत्सव भारत का एक लोकप्रिय मंदिर त्योहार है जिसे भारतीय उपमहाद्वीप में अत्यंत प्राचीन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। । इस त्योहार की भव्यता के कारण इसे केरल में पूरम त्योहारों की माँ के रूप में माना जाता है। सात दिवसीय महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन यहां आते हैं। इस उत्सव के दौरान आसपास के इलाके के 23 मन्दिरों की देवियों को भी पूरम महोत्सव में लाया जाता है।
इस उत्सव की औपचारिक शुरुआत मंदिर में ध्वज फहराने से होती है जिसे कोड़ियेट्टम कहाजाता है।
Follow @JansamacharNews