अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की मांग स्थगित कर दूंगा : स्वामी

नई दिल्ली, 23 जून | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कहा कि वह मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की मांग ‘स्थगित’ कर देंगे और उन घटनाओं के होने का इंतजार करेंगे जिनसे उनके आरोप सही साबित हो जाएं। स्वामी ने एक ट्वीट में कहा है, “यदि भाजपा की केंद्र सरकार यह कहती है कि हम अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब कुछ जानते हैं और फिर भी वह बेशकीमती हैं, तब मैं अपनी मांग स्थगित कर दूंगा और उन घटनाओं का इंतजार करूंगा जिनसे सच्चाई साबित हो जाए।”

इससे पहले स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधते हुए उन पर भारत से आर्थिक रिश्तों में सिर्फ अमेरिका की मदद करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

अरविंद पर स्वामी के व्यक्तिगत हमले के बाद सरकार को बुधवार को उनका बचाव करना पड़ा। अरविंद की नियुक्ति अक्टूबर 2014 में की गई थी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वह और भाजपा स्वामी के नजरिए से इत्तेफाक नहीं रखते।

सीईए को हटाने की मांग ‘स्थगित’ करते हुए स्वामी ने यह कहना जारी रखा है कि अरविंद भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

स्वामी ने ट्वीट किया है कि अरविंद सुब्रमण्यम ने अमेरिकी संसद में 13-03-13 को कहा था, “भारतीय कंपनियों और निर्यातकों के खिलाफ अमेरिका के भेदभाव की शुरुआत से भारत पर अपना दरवाजा खोलने का दबाव पड़ेगा।”            —आईएएनएस

(फाइल फोटो)