ईटानगर, 21 सितम्बर | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पिछले सप्ताह राजनीतिक उठापठक के बाद अपने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। खांडू 42 विधायकों सहित बगावत कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए थे। खांडू ने नवनियुक्त 26 संसदीय सचिवो को भी विभाग सौंपे।
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, खांडू ने कुमार वाइ को ग्रामीण कार्य विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग के साथ ही गृह विभाग भी सौंपा है।
जल संसाधन विभाग और भूविज्ञान एवं खान के प्रभारी मंत्री कमलुंग मोसांग को खाद्य और नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
मुख्यमंत्री ने पशुपालन, पशु चिकित्सा और डेयरी विकास मंत्री राजेश टाको को खेल और युवा मामलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
जोम्दे केना को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सौंपा गया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews