इटानगर, 17 जनवरी । अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट के डाइंग इरिंग सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य कार्यालय में आज रविवार की सुबह 2 बजे अचानक लगी आग में 7 कमरे जलकर खाक हो गए।
पासीघाट थाने के ओसी एन रिबा ने टेलीफोन पर हिंदुस्थान समाचार को बताया कि आग आज सुबह लगभग दो बजे के आसपास लगी। जिसमें स्कूल के उप प्रधानाध्यापर का कमरा, सीबीएसई सेल, स्टेबलिसमेंट ब्रांच, स्टाफ का कमरा, परीक्षा कक्ष और तीन कक्षाओं के कमरे पूरी तरह से जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पासीघाट थाने में पीसी 12/16 अंडर सेक्शन 436 आईपीसी के तहत एक मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गईं। रिबा ने बताया कि स्कूल के सारे रिकोर्ड समेत 8 कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, कुर्सी और आलमीरा आदि जल गए हैं। सूचना के अनुसार हाल ही में स्कूल के मकान की बिजली की वायरिंग की गई थी।(हि.स.)
Follow @JansamacharNews