अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है — मोदी

नई दिल्ली, 10 फरवरी (जनसमा)।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर में ऐसी एकमात्र अर्थव्यवस्था है जो वैश्विक आर्थिक संकंट के बावजूद मजबूती से आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री  आज राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के 47वें सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विश्व भारत पर गौर कर रहा है कि भारत वैश्विक घटनाक्रमों का केवल एक मूकदर्शक नहीं है। भारत ने सीओपी-21 एवं डब्ल्यूटीओ जैसे हाल के वैश्विक मंचों पर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने विशाल अनुभवों एवं अपने पद की सम्मानजनक प्रकृति के कारण राज्यपाल एक अनूठी उच्च स्थिति पर आसीन होते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वे राज्यों में बिना उसका एक हिस्सा बने, राज्य की प्रक्रियाओं में तेजी लाने तथा उसे बेहतर बनाने के लिए उत्प्रेरक एजेंटों के रूप में काम कर सकते हैं।