‘अलीगढ़’ के साथ हुआ न्यूयार्क भारतीय फिल्मोत्सव का समापन

फाइल फोटो: मुंबई में 23 फरवरी, 2016 को फिल्म ‘अलीगढ़’ के प्रचार के दौरान अभिनेता राजकुमार राव।

न्यूयार्क, 15 मई | फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘अलीगढ़’ को न्यूयार्क भारतीय फिल्मोत्सव (एनवाईआईएफएफ) के 16वें संस्करण का समापन करने वाली फिल्म के रूप में चुना गया। यहां शनिवार को इस फिल्मोत्सव का समापन हुआ। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप पर बनी नाट्यरूपक, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों को दर्शाया गया।

‘अलीगढ़’ फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की कहानी पर आधारित है, जिन्हें यौन रुझान के कारण निलंबित कर दिया गया। इसमें मनोज और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।

इस समारोह में शामिल होने से पहले राजकुमार ने शनिवार रात ट्वीट किया था, “विश्व में अपने सबसे पसंदीदा शहर जा रहा हूं। न्यूयार्क। ‘अलीगढ़’ को प्रतिष्ठित न्यूयार्क भारतीय फिल्मोत्सव का समापन करने वाली फिल्म के रूप में चुना गया है।”

मेहता इस खबर से काफी उत्साहित थे। वह खुश थे कि शहर इस फिल्म के लिए की गई उनकी मेहनत का साक्षी बनेगा।

‘अलीगढ़’ को कई फिल्मोत्सवों में प्रशंसा मिला है और लॉस एजेंलिस भारतीय फिल्मोत्सव में उसे विशेष सम्मान भी मिला था।