नई दिल्ली, 01 जनवरी। देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को 565 करोड़ रूपए, उत्तर प्रदेश को 303 करोड़ रूपए और असम को 170 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी है I
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को यहां बताया कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध है। इस दिशा में अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के तहत पश्चिम बंगाल को 565 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश को 303 करोड़ रूपए और असम को 170 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी गई हैI
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2014 -15 के दौरान विभिन्न राज्यों में रह रहे अल्पसंख्यक लोगों के विकास के लिए करोड़ों रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसमें 85 लाख अल्पसंख्यक छात्रों को 2011 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान करना शामिल है। साथ ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) ने 1.08 लाख लाभार्थियों को 431 करोड़ रूपए का ऋण भी प्रदान किया है।
नकवी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक लोगों के लिए बनाई गई सभी योजनाओं में पारदर्शिता रखी गई है और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर दिया गया है, ताकि योजनाओं का फायदा सीधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा योजनाओं की समुचित निगरानी के लिए जिले स्तर पर सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की एक निगरानी समितियों का गठन किया गया है। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews