पटना, 24 अक्टूबर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को मुसलमानों को अल्पसंख्यक कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार के ही कई जिलों में मुसलमानों की संख्या हिंदुओं से अधिक है फिर भी वहां इन्हें अल्पसंख्यक माना जाता है। सिंह ने कहा कि देश में 20 जिले ऐसे हैं जहां मुलसमानों की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है, फिर भी वे वहां अल्पसंख्यक हैं। बिहार के किशनगंज में मुसलमानों की आबादी 70 प्रतिशत के आसपास है इसके बावजूद किशनगंज जिले में हिंदू बहुसंख्यक हैं और मुसलमान अल्पसंख्यक हैं।
उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है जब अल्पसंख्यक की परिभाषा पर चर्चा करने की जरूरत है।”
भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुओं को अब जनसंख्या बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। देश के आठ राज्यों में हिंदुओं की जनसंख्या निरंतर घटती जा रही है।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को देश में अपनी जनसंख्या को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भी अगस्त में हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हुए कहा था कि कोई भी कानून हिंदुओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने से नहीं रोकता। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews