किंग्सटन (जमैका), 31 जुलाई | ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2006 के बाद एशिया के बाहर एक टेस्ट सीरीज में दो मौकों पर पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज केसोथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट अपने नाम किए जबकि इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट झटके थे। अश्विन अब क कुल 18 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।
अश्विन ने भारत से बाहर एक सीरीज में दो मौकों पर पारी में पांच विकेट झटकने का भारतीय रिकार्ड हरभजन सिंह के नाम था, जिन्होंने साल 2006 में 1-0 से मिली जीत के दौरान कारनामा किया था।
अब तक भारत के कुल आठ गेंदबाज सबीना पार्क मैदान पर पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। यह किसी एक टीम का इस मैदान पर अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
अंतिम बार यहां साल 2006 में दो भारतीय स्पिनरों ने पारी में पांच विकेट लिया था। मौजूदा भारतीय टीम के कोच अनिल कुम्बले ने छह विकेट चटकाए थे जबकि उसी टेस्ट में हरभजन ने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews