शालोट, 3 अक्टूबर | अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अफ्रीकी मूल के एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गोली का शिकार हुए अफ्रीकी मूल के 43 वर्षीय अमेरिकी कीथ लेमोंट स्कॉट की मौत का हवाला देते हुए देश से नस्लीय भेदभाव को दूर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अश्वेत समुदाय तकलीफ में है। ‘एनबीसी न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हिलेरी ने रविवार को यहां अश्वेतों के एक गिरजाघर में यह बात कही। उन्होंने देशवासियों से हालिया हिंसा की घटना को ‘अपने बच्चों की नजरों से’ देखने को कहा।
फाइल फोटो : आईएएनएस
हिलेरी ने कहा, “हमारे देश को देखना चाहिए कि यहां और पूरे अमेरिका में क्या हो रहा है और सोचना चाहिए कि युवा पुलिस और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच के तनाव को किस प्रकार देखते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं एक दादी हूं और हर एक दादी की तरह मैं अपने पोते-पोतियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होती हूं। लेकिन, मेरी चिंताएं अश्वेत दादियों जैसी नहीं है।”
हिलेरी ने कहा कि हर बच्चा नस्लीय भेदभाव के बिना ‘सुरक्षा की भावना का हकदार है’ और ‘आशा का हकदार है।’
हिलेरी ने कहा, “हम अभी तक भी गोलीबारी की घटना के पूरे विवरण को नहीं जानते, लेकिन हम जानते हैं कि यह समुदाय तकलीफ में है। इसलिए हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं और हम उन सभी परिवारों के लिए भी प्रार्थना करते हैं जिन्हें ऐसी ही क्षति का सामना करना पड़ा है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews