असम सरकार अवैध घुसपैठ रोकेगी : सोनोवाल

नई दिल्ली, 22 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि असम में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बांग्लादेश से पूर्वोत्तर राज्यों में होने वाली अवैध घुसपैठ रोकने के लिए स्थायी समाधान ढूंढ़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। सोनोवाल को रविवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। उन्होंने ‘ईटीवी’ के साथ खास बातचीत में कहा, “बांग्लादेश की सीमाएं सील करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।”

उन्होंने कहा कि असम में भारत के सदाशयी नागरिकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीच ‘पहचान का संकट’ है।

ईटीवी के मुताबिक सोनोवाल ने कहा कि हालांकि बांग्लादेश के साथ हुए एक समझौते के बाद से घुसपैठ में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि नई सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने को भी प्राथमिकता देगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ‘असम में बदलाव लाने’ का प्रयास करेगी। उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि विपक्षी कांग्रेस को भी विकास प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “असम में बदलाव की जरूरत है और हमें इस प्रयास में सभी के समर्थन की जरूरत है।”

सोनोवाल ने कहा कि नई राज्य सरकार ‘असम की जनता’ की इच्छा के मुताबिक काम करेगी।

उन्होंने कहा, “हम असम के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं।”

सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमें पूर्वोत्तर के प्रति उनके ध्यान केंद्रित दृष्टिकोण के कारण जीत हासिल हुई है। मोदी की प्रतिबद्धता और सुशासन मॉडल ने असम में भाजपा को मजबूत किया है और कांग्रेस के बुरे शासन को जड़ से उखाड़ दिया है।”