नई दिल्ली, 15 नवंबर। कोरोना से संक्रमित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयूमें भर्ती कराया गया है।
अहमद पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक उनका इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा था, जहाँ से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमद पटेल राज्य सभा के सदस्य हैं।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में अहमद पटेल कोरोना संक्रमित हुए थे।
एक अक्टूबर को स्वयं अहमद पटेल ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा था ‘मेरा कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण आया है। जो हाल ही में मेरे साथ घनिष्ठ संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अपने आपको दूसरों से अलग रहने का अनुरोध करता हूं।
Follow @JansamacharNews