नई दिल्ली, 05 जनवरी। भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैत्री को एक नई दिशा देते हुए अफ़ग़ानिस्तान के बाल्ख सूबे के राज्यपाल मुहम्मद नूर ने स्वयं बन्दूक उठाकर मज़ार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास और वहां के कर्मचारियों की रक्षा की, जब आतंकवादियों ने दूतावास पर आक्रमण कर दियाI
फोटोः अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास के बाहर हुए आतंकी हमले में घायल एक व्यक्ति को उठाकर ले जाते अफ़ग़ान सुरक्षा बल के जवान (सिन्हुआ/आईएएनएस)
नूर राज्यपाल बनने से पहले एक अफ़ग़ान मुजाहिदीन थेI वह अहमद शाह मसूद के दल ‘नॉर्दर्न अलायन्स’ में तालिबान के विरुद्द कमांडर भी रह चुके हैंI हमले के समय लिए गए चित्रों में नूर को दूतावास के बाहर हाथ में रायफल लेकर निशाना साधते हुए और सुरक्षाकर्मियों के साथ बात-चीत करते हुए देखा गया हैI
अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि स्पेशल सुरक्षाकर्मी ‘सफाई अभियान’ में लगे हैं I गवर्नर स्वयं निगरानी कर रहे हैंI वाणिज्य दूतावास में सब सुरक्षित हैंI
सिन्हा ने एक पत्रकार का ट्वीट भी दोबारा चला दिया जिसमें कहा गया था कि ज़रूरत के समय का मित्र… मिलिए अफ़ग़ान गवर्नर से जिन्होंने मज़ार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास सुरक्षा के लिए बन्दूक उठाईI (हि.स.)
Follow @JansamacharNews