दमिश्क, 5 अप्रैल| इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने सीरिया में देर अल जोर प्रांत में सैन्य ठिकानों पर मंगलवार को जहरीली गैस (मस्टर्ड गैस) के कई गोले दागे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीले गैस के गोलों ने देर अल जोर के हवाई अड्डे के आसपास स्थित सैन्य ठिकानों पर शक्तिशाली प्रहार किया।
अल मयादीन टीवी चैनल ने कहा कि गैस हमले के कारण कई जवानों को सांस लेने में तकलीफ हुई।
आतंकवादी संगठन द्वारा देर अल जोर हवाई अड्डे को नष्ट करने के निरंतर प्रयास के तौर पर यह हमला किया गया है। यह ठिकाना इराक के निकट इस तेल समृद्ध प्रांत में सीरियाई सरकार के कब्जे में बचे कुछ ही सैन्य ठिकानों में से है।
सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने सोमवार को कहा कि सीरियाई बलों ने हवाईअड्डे पर आईएस के एक बड़े पैमाने के आक्रमण को नाकाम कर दिया। (आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews