नई दिल्ली, 21 अप्रैल| जामिया मिलिया इस्लामिया में ‘अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर’ में एम.ए. कनवर्जेट जर्नलिज्म के छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्मों को दर्शाने वाले वार्षिक फिल्मोत्सव आईना के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। आईना फिल्मोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन 22 अप्रैल, 2016 को होगा।
वृत्तचित्रों पर आधारित इस फिल्मोत्सव की शुरुआत ‘मास्टर्स इन कनवर्जेट जर्नलिज्म’ के छात्रों द्वारा 2013-14 में की गई थी। युवा और महत्वाकांक्षी फिल्मकारों को उनकी प्रतिभा दर्शाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इस वर्ष आईना फिल्मोत्सव में छह वृत्तचित्रों को दर्शाया जाएगा। जिसमें, ‘टु माई ड्रीम्स’, ‘बाबा’, ‘अ केज्ड लाइफ’, ‘द ट्रम्पेट मास्टर’, ‘कबीर’ और ‘डियर ज्योति’ शामिल हैं।
यह सभी लघु फिल्में हैं। छात्रों ने फिल्मों को पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र फिल्मकारों ऋचा पंत और सिमोन चैम्बर्स के दिशा-निर्देश में बनाया है।
आईना फिल्मोत्सव के दूसरे संस्करण में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई थी और सभी ने इस फिल्मोत्सव की प्रशंसा की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Follow @JansamacharNews