दिल्ली, 15 अप्रैल | क्विंटन डी कॉक (59 नाबाद ) की अर्धशतकीय पारी और अमित मिश्रा (11 रन, चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसान मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया।
फिरोज शाह मैदान पर खेल गए इस मैच में दिल्ली को जीतने के लिए सिर्फ 112 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने 13.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
डी कॉक के अलावा संजू सैमसन ने 33 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने इस आईपीएल में अपना खाता खोल लिया है।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 2.1 ओवर में नौ रनों पर पहला झटका लगा। संदीप शर्मा ने सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (3) को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई।
पहला विकेट गिर जाने के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी धीमी पड़ गई थी और लग रहा था कि पंजाब अपने विपक्षी पर हावी हो जाएगा। लेकिन डी कॉक और सैमसन ने पंजाब के अरमानों पर पानी फेर दिया।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी। टीम को जब 12 रनों की जरूरत थी तब सैमसन को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद डी कॉक ने पवन नेगी (नाबाद 8) के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
डी कॉक ने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम अमित मिश्रा की फिरकी में उलझ कर रह गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन मनन वोहरा ने बनाए।
पंजाब के बल्लेबाज लापरवाही में अपने विकेट गंवाते रहे। टीम के पांच बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।
पंजाब को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय रन लेने की जल्दी में आठ रन के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने एक ही रन बनाया। इस मैच में टीम में शमिल किए गए शॉन मार्श (13) भी दूसरे सलामी बल्लेबाज वोहरा का साथ नहीं दे सके और 6.1 ओवर में 37 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा की फिरकी में उलझ कर स्टम्प हो गए।
इसके बाद का संघर्ष वोहरा ने अकेले किया। दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। वोहरा को 10.4 ओवर में 59 के कुल स्कोर पर मिश्रा ने बोल्ड किया। वोहरा के पवेलियन लौटने से पहले टीम के कप्तान डेविड मिलर (9) और ग्लेन मैक्सेवल (0) जैसे बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इन दोनों को भी मिश्रा ने पवेलियन भेजा। मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वोहरा जब आउट हुए तब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 59 रन था। इसके बाद अक्षर (11) और रिद्धिमान साहा (3) सस्ते में अपने विकेट गंवा बैठे।
विकेट गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अंत में मोहित शर्मा (15) और प्रदीप साहू (18) ने कुछ तेज रन बटोर कर टीम को 100 का आंकड़ा पार कराते हुए 111 के स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली की तरफ से मिश्रा ने चार विकेट लिए। उनके अलावा जहीर खान, क्रिस मोरिस और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया। (आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews