आईपीएल : रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया

मुंबई, 16 अप्रैल | एरॉन फिंच (नाबाद 67) की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत गुजरात लॉयन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया।

मुंबई ने पहले खेलते हुए गुजरात के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम (6) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। फिंच दूसरा छोर संभाले हुए थे। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (27) ने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

रैना को 65 के कुल स्कोर पर मिशेल मैक्लेघन ने पवेलियन भेजा। इसके बाद आए दिनेश कार्तिक (9) जल्दी रन बटोरने के चक्कर में 80 के कुल स्कोर पर कुणाल पंड्या की गेंद पर हरभजन सिंह द्वारा लपके गए।

खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि बुमराह ने ड्वान ब्रावो को पवेलियन भेज गुजरात को संकट में डाल दिया। फिंच हालांकि दूसरे छोर पर खड़े हुए थे और लगातार रन बटोर रहे थे। ब्रावो के बाद बल्लेबाजी करने आए आकशदीप नाथ (12) ने फिंच का साथ दिया और दूसरे छोर पर खड़े रहे। वह जब लय में आ रहे थे तभी मैक्लेघन ने उन्हें पेवलियन भेजा।

विकटों के लगातार गिरने के बाद भी मुंबई के गेंदबाज फिंच को रोक नहीं पा रहे थे और वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे।

गुजरात को 12 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी। पारी के 19वां ओवर लेकर आए मैक्लेघन ने इस ओवर में सिर्फ दो रन ही खर्च किए, साथ ही जेम्स फॉल्कनर (7) और प्रवीण कुमार (0) को पवेलियन भेज गुजरात की परेशानी को बढ़ा दिया था।

गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। फिंच ने धवल कुलकर्णी (6) के साथ मिलकर जरूरी रन बनाकर गुजरात को लगातार तीसरी जीत दिलाई।

फिंच ने अपनी मैच जीताऊ पारी में 54 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई की तरफ से मैक्लेघन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह ने दो और कुणाल ने एक विकेट लिया।

इससे पहले मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन पार्थिव पटेल (34) ने बनाए।

गुजरात की गेंदबाजी के सामने मुंबई का ऊपरी क्रम और मध्य क्रम पूरी तरह से ढह गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे।

कप्तान के जाने के बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हार्दिक पंड्या (2) और जोस बटलर (16) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

मुंबई के लिए सबसे बड़ा झटका केरन पोलार्ड (1) का आउट होना था। एक छोर संभाले सलामी बल्लेबाज पार्थिव को दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी, लेकिन पोलार्ड उनका साथ दे नहीं सके और प्रवीण ताम्बे का शिकार बने।

इसके बाद आए अंबाती रायडू (20) ने पार्थिव के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 77 के कुल स्कोर पर पार्थिव भी पवेलियन लौट गए थे।

मुंबई का 130 के स्कोर के आस-पास पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में कुणाल (नाबाद 20) और टिम साउदी (25) ने तेजी से रन बटोर कर टीम को 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

गुजरात की तरफ से ताम्बे और कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। शादाब जकाती, जेम्स फॉल्कनर और ड्वान ब्रावो को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।