आईपीएल-9 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 फरवरी को बेंगलुरू में

मुम्बई, 30 जनवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2016 के आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन बेंगलुरू में 6 फरवरी को होगा। नीलामी के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें दो भारतीयों सहित आठ मार्की खिलाड़ी भी हैं। इसमें से 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।

नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से 130 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। इनमें भारत के 26, आस्ट्रेलिया के 29, बांग्लादेश के पांच, इंग्लैंड के सात, न्यूजीलैंड के नौ, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16 और वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

कनाडा और आयरलैंड जैसे सम्बद्ध सदस्यों के अलावा 219 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। इनमें भारत के 204, आस्ट्रेलिया के नौ, न्यूजीलैंड का एक, दक्षिण अफ्रीका के दो और वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी हैं।

नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजकोट की टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी। जो कि 2 सालों का निलंबन झेल रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी।

ज्ञात हो कि आईपीएल को नौवां सीज़न 8 अप्रैल 2016 से 29 मई 2016 के बीच खेला जाएगा।