दुबई, 25 अगस्त | वेस्टइंडीज को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला खेलेगी। हालांकि भारत यदि वेस्टइंडीज को इस सीरीज में 2-0 से हरा देती है, फिर भी वह आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर पाएगी।
भारत इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 और 28 अगस्त को खेले जाएंगे।
आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड इस समय 132 अंकों के साथ शीर्ष पर है तथा भारत उनसे चार अंक पीछे है, वहं वेस्टइंडीज 122 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है।
भारत यदि वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है तो उसके भी 132 अंक हो जाएंगे, हालांकि दशमलव में अंकों के आधार पर भारत दूसरे पायदान पर ही रहेगा।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज 0-2 से हारने पर एक स्थान नीचे चौथे पायदान पर फिसल जाएगी। वहीं अगर श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटती है तो भी भारत 128 अंकों के साथ वेस्टइंडीज से आगे दूसरे स्थान पर बना रहेगा।
इसी वर्ष भारत की मेजबानी में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को विश्व विजेता बनाने वाले टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट श्रृंखला में भारत को 2-0 से हराकर आईसीसी टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज यदि भारत को 2-0 से हराने में कामयाब हो जाता है तो उसके 127 अंक हो जाएंगे, जबकि भारत 124 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर फिसल जाएगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews