आज से भारत में हो रहा है टी-20 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़

नई दिल्ली, 08 मार्च (जनसमा)। छठा आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप आज से भारत में शुरू हो रहा है। विश्वकप के क्वालीफाइंग मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। पहले दौर में आठ टीमें मुकाबला करेंगी। नागपुर में आज जिम्बाब्वे का मुकाबला हांगकांग से भारतीय समय के अनुसार शाम तीन बजे से और अफगानिस्तान का सामना स्काटलैंड से शाम साढ़े सात बजे से होगा।

फोटोः 18 फरवरी, 2016 को नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2016 की ट्रॉफी प्रदर्शित की गई। (आईएएनएस)

टूर्नामेंट का दूसरा चरण 15 मार्च से शुरू होगा। जहां ग्रुप बी में भारत का शुरूआती मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में नंबर-1 रैंकिंग के साथ कदम रखेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत ने रविवार को एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराया है।

भारत के इस समय रैंकिंग में 127 अंक हैं। उससे नौ अंक पीछे वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं। दोनों के 118 अंक हैं। न्यूजीलैंड 116 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर इंग्लैंड है। आस्ट्रेलिया को छठवां स्थान हासिल है। पाकिस्तान सातवें और मौजूदा टी-20 विश्व कप विजेता श्रीलंका आठवें स्थान पर है।

सुपर टेन में दोनों ग्रुप से दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में और दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।

15 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

15 मार्च – भारत और न्यूजीलैण्ड
16 मार्च – वेस्टइंड़ीज और इंग्लैण्ड
16 मार्च – पाकिस्तान और आयरलैंड
17 मार्च – श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे
18 मार्च – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड
18 मार्च – द.अफ्रिका और इंग्लैंड
19 मार्च – भारत और पाकिस्तान
20 मार्च – द.अफ्रिका और ज़िम्बाब्वे
20 मार्च – श्रीलंका और वेस्टइंडीज
21 मार्च – ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड
22 मार्च – न्यूजीलैंड और पकिस्तान
23 मार्च – इंग्लैंड और जिम्बाब्वे
23 मार्च – भारत और आयरलैंड
25 मार्च – पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया
25 मार्च – द.अफ़्रीका और वेस्टइंडीज
26 मार्च – न्यूजीलेंड और आयरलैंड
26 मार्च – इंग्लैंड और श्रीलंका
27 मार्च – भारत और ऑस्ट्रेलिया
27 मार्च – वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
28 मार्च – द.अफ्रीका और श्रीलंका
30 मार्च – पहला सेमीफाइनल
31 मार्च – दूसरा सेमीफाइलन
3 अप्रैल – T20 वर्ल्ड कप फाइनल