नई दिल्ली, 03 जनवरी । आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने का दावा करते हुए केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने रविवार को कहा कि हमारे जवान जल्द ही इस ऑपरेशन को ख़त्म करेंगे।
राजीव महर्षि ने कहा कि शनिवार शाम तक चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। आज सुबह ऐसी जानकारी मिली कि दो और आतंकी अभी भी एयरबेस में है। उम्मीद है कि हमारे जवान जल्द ही पूरे ऑपरेशन को ख़त्म करेंगे। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में एयरफोर्स के 6 जवान शहीद हुए और 8 लोग घायल हुए हैं।
गृह सचिव ने बताया कि सक्रिय खुफिया तंत्र के चलते संभावित आतंकी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट भेजा गया था। इसी के चलते सुरक्षा बल विशेषकर एयरफोर्स अपनी संपत्ति को बचाने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन को बेहद सधे हुए तरीके से अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी सेना की वर्दी में आये थे। चार आतंकवादियों ने एसपी की गाड़ी को अगवा किया था।
Follow @JansamacharNews