कोल्लम (केरल), 11 अप्रैल | केरल के पुत्तिंगल देवी मंदिर में हादसे के एक दिन बाद विस्फोटकों के मुख्य नियंत्रक ने कहा कि मंदिर में आतिशाबाजी के दौरान सभी नियमों का उल्लंघन किया गया। अधिकारियों का दल सोमवार को नागपुर से पुत्तिंगल देवी मंदिर पहुंचा।
अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से कुछ नमूने भी इकट्ठा किए, जिससे यह पता चलेगा कि आतिशबाजी के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
कमल ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, “विस्फोटकों से जुड़े सभी नियमों का उल्लंघन किया गया। जांच के बाद इससे जुड़े और पहलू सामने आएंगे।”
उल्लेखनीय है कि मंदिर में रविवार तड़के आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग में 112 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकांश की हालत गंभीर है।
Follow @JansamacharNews