मुंबई, 14 अप्रैल | अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की असमायिक मौत के बाद, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) के सदस्यों ने मनोरंजन-जगत के कलाकारों के साथ परामर्श सत्र (काउंसलिंग सेशन) करने का फैसला किया है। सीआईएनटीएए के अमित बहल ने आईएएनएस से कहा, “17 अप्रैल से हम सभी कलाकारों के साथ सात परामर्श सत्र आयोजित करेंगे। हम आत्महत्या का मूल कारण जानना और इससे निजात हासिल करना चाहते हैं।”
फाईल फोटो: प्रत्यूषा बनर्जी। (आईएएनएस)
उन्होंने कहा, “बिलकुल, इसमें कुछ भी गारंटी नहीं है, लेकिन हम परिवार के सदस्यों की तरह बैठेंगे और अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर बातचीत करेंगे।”
प्रत्यूषा ने मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाया था। उन्हें पहली अप्रैल को गोरेगांव स्थित आवास पर पंखे से लटका पाया गया। उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अमित बहल ने कहा, “प्रत्यूषा कम उम्र की थीं। एक कलाकार के रूप में हमें इस उद्योग के उतार-चढ़ाव समझने होंगे। इसलिए हमने सामूहिक रूप से इस पर बातचीत करने का निर्णय लिया है।”
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews