आदित्य सचदेवा हत्याकांड में न्याय होगा : नीतीश

पटना, 10 जून | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों गया में रोडरेज में मारे गए छात्र आदित्य सचदेवा के माता-पिता को शुक्रवार को आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा। इस मामले में मुख्य आरोपी जनता दल (युनाइटेड) की नेता का बेटा है। एक अधिकारी ने कहा कि नीतीश ने यह आश्वासन मृतक आदित्य सचदेवा के गया स्थित घर में उनके माता-पिता से मुलाकात कर दिया। नीतीश गया में एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

जदयू नेता मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने सात मई को रोडरेज के बाद आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आदित्य एक कारोबारी का बेटा है।

पुलिस के मुताबिक, रॉकी ने आदित्य की हत्या की बात कबूली है।

रॉकी, उसके नेता पिता बिंदी यादव, बिंदी का बॉडी गार्ड राजेश कुमार व उसका रिश्ते का भाई तेनी यादव इस मामले में गया केंद्रीय कारागार में बंद हैं। बिंदी यादव का एक आपराधिक अतीत रहा है। ये सभी हत्यारोपी हैं।

अधिकारी ने कहा, “नीतीश कुमार ने माता-पिता को बताया कि मामले की पुलिस जांच सही राह पर है।”

रॉकी की मां मनोरमा देवी बिहार विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्य हैं।         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)