मुंबई, 1 जुलाई | विज्ञापन निर्माता बौद्धयन मुखर्जी की फिल्म ‘द वॉयलन प्लेयर’ को 37वें डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। इसमें अभिनेता आदिल हुसैन हैं। फिल्म में बंगाली अभिनेता ऋत्विक चक्रवर्ती भी हैं। यह अकेली फिल्म है, जो हाल में संपन्न हुए इस फिल्मोत्सव में एकमात्र भारतीय फीचर फिल्म थी।
इस फिल्म का निर्माण लिटिल लैंब फिल्म्स के बैनर तले मोनालिसा मुखर्जी ने किया है।
फिल्म के बारे में बौद्धयन ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘द वॉयलन प्लेयर’ का सफर अभी जरा शुरू हो रहा है। जहां तक डरबन का सवाल है, तो हम फिल्मकारों के लिए इस तरह के फिल्मोत्सव ओलंपिक की तरह हैं, जहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। इसलिए यहां एक जीत बहुत मायने रखती है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews