नई दिल्ली, 29 फरवरी (जनसमा)। लोकसभा में सोमवार को 2016-17 का बजट प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आगामी वित वर्ष में आधारभूत ढांचे पर 2.21 लाख करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा।
बजट भाषण पढते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल 10 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कें बनाने का प्रस्ताव है। सड़क निर्माण पर जिनमें राजमार्ग भी शामिल हैं सरकार 55 हजार करोड़ रुपया खर्च करेगी।
बजट प्रस्तावों के अनुसार ग्रामीण सड़क योजना के लिए 2016-17 में सरकार ने 97 हजार करोड़ रुपया प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा।
जेटली ने कहा कि सड़क परिवहन में परिमिट राज को खत्म करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए मोटर व्हैकल एक्ट में सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलेंगे।
जेटली ने 2015-16 में सड़क क्षेत्र की चर्चा करते हुए अपने सहयोगी सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस बात की बधाई दी उनके कारण पिछले सालों के रुके हुए प्रोजेक्ट्स में से 85 प्रतिशत पर काम शुरू होगया
Follow @JansamacharNews