आनंदीबेन सूरत में करेंगी 160 करोड़ क़ॆ विकास कार्यों का लोकार्पण

सूरत, 27 जनवरी। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल कल, गुरुवार 28 जनवरी को सूरत में 160 करोड़ क़ॆ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगी साथ ही, स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ भी करेंगी।

आनंदीबेन पटेल सूरत महानगर में शहरी यातायात के तहत बीआरटीएस ब्रिज कॉरीडोर का लोकार्पण, सूरत मनपा में नये शामिल पूर्व जोन के पूणा क्षेत्र में 21 लाख लीटर की क्षमता वाले ओवरहेड टैंक का शुभारम्भ भी करेंगी।

यहां उल्लेखनीय है कि 2001 में प्रथम बार सूरत महानगरपालिका द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय पुस्तक मेले को मिले प्रतिसाद के चलते यह राष्ट्रीय पुस्तक मेला सूरत में आयोजित किया जाता रहा है।

इस वर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय पुस्तक मेले में 150 से ज्यादा प्रकाशक, पुस्तक विक्रेताओं द्वारा स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं।