नई दिल्ली, 6 जनवरी। पर्यटन मंत्रालय ने अभिनेता आमिर खान को ‘इन्क्रेडिबल इंडिया’ के ब्रांड एंबेसेडर के स्थान से हटाने का निर्णय कर लिया है।
फाइल फोटोः आमिर खान। (आईएएनएस)
कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में असहिष्णुता के माहौल के चलते उनकी पत्नी किरण रॉव ने उनसे देश छोड़ने के बारे में सवाल किया था जो उनके लिए काफी हैरान करने वाला था। इसके बाद देश में इस बयान पर काफी विवाद हुआ और कई लोगों ने इस पर आमिर की आलोचना भी की थी।
हालांकि इस बयान के बाद आमिर ने कहा था कि वो या उनकी पत्नी और बच्चे देश छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने बयान पर कायम हैं और उन्हें अपनी बात रखने का हक है।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब ‘अतुल्य भारत’ कैंपेन नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटन मंत्रालय ने आमिर खान को अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया है। माना जा रहा है कि असहिष्णुता को लेकर दिए अपने विवादित बयान की वजह से ही आमिर खान को अतुल्य भारत के ब्रांड एबेंसडर से हटाया गया है। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews