नई दिल्ली, 1 फरवरी | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि औद्योगिक मूल्यवर्धन के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम ‘स्ट्राइव’ के अगले चरण वित्तवर्ष 2017-18 में 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। जेटली ने वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश करते हुए संसद में कहा कि ‘स्ट्राइव’ कार्यक्रम के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं बाजार में इसकी प्रासंगिकता बढ़ाने और औद्योगिक क्लस्टर के जरिए प्रशिक्षु पाठ्यक्रमों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजना शुरू करने का भी प्रस्ताव है। यह योजना वस्त्र उद्योग में रोजगार सृजन के लिए पहले से जारी विशेष योजना के तर्ज पर होगी।
जेटली ने कहा कि राज्यों की सहभागिता से पांच विशेष पर्यटन क्षेत्रों को स्थापित करने का भी प्रस्तावित है। इन केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव इसलिए रखा गया है, क्योंकि पर्यटन रोजगार सृजन का एक बड़ा क्षेत्र है तथा यह अर्थव्यवस्था को कई प्रकार से प्रभावित करता है। वित्तमंत्री ने दुनियाभर में अतुल्य भारत 2.0 अभियान चलाए जाने की घोषणा भी की। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews