आम बजट

आम बजट 2021-22ः 75 साल से ऊपर वालों को इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा

आम बजट 2021-22ः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा आम बजट पेश करते हुए कहा कि 75 साल से ऊपर वालों को इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस साल 6.8 करोड़ लोगों ने इंकम टेक्स रिटर्न भरे थे।

उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष 2020-21 में वित्तीय घाटा GDP का 9.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

वित्त मंत्री ने  कहा कि एनआरआई के कर विवाद ऑनलाइन निपटाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि छोटे करदाताओं के विवाद निपटारे के लिए कमेटी बनाई जाएगी।

स्वामित्व स्कीम में 1.8 लाख लोगों को कार्ड दिये जाएँगे।