नई दिल्ली, 7 मई। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2015-16 में 1,22,425 करोड़ रुपये के कुल 2.10 करोड़ रिफंड जारी किए, जिनमें से 94 प्रतिशत ऑनलाइन दाखिल किए गए थे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, “वित्त वर्ष 2015-16 में 94 प्रतिशत आयकर रिटर्न ऑनलाइन दाखिल किए गए। कुल 2.1 करोड़ रिफंड दिए गए, जिनकी कुल राशि 1.22 लाख करोड़ रुपये थी।”
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “4.14 करोड़ रिटर्न बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के निपटाए गए। वित्त वर्ष 2015-16 में 2.10 करोड़ रिफंड जारी किए गए, जिनके तहत 1,12,188 करोड़ रुपये के भुगतान किए गए, जबकि 2014-15 में 1,12,188 करोड़ रुपये रिफंड के तहत भुगतान किए गए।”
बयान के अनुसार, केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर रिफंड के लिए ई-भुगतान भी किए गए।
बयान में कहा गया है, “व्यापार सुविधा के लिए एकल खिड़की हस्तक्षेप (एसडब्ल्यूआईएफटी) वस्तुओं के आयात-निर्यात को मंजूरी देने के लिए निर्धारित छह सरकारी एजेंसियों के 50 से अधिक कार्यालयों के लिए एकल हस्तक्षेप बिंदु के रूप में काम करता है।”
बयान में कहा गया है कि अप्रत्यक्ष कर संग्रह का जीडीपी अनुपात मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 5.20 प्रतिशत अनुमानित किया गया है। जबकि 2015-16 में यह 5.17 प्रतिशत था और 2014-15 में 4.36 प्रतिशत था।
Follow @JansamacharNews