The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley addressing a press conference on the outcome of the Income Declaration Scheme 2016, in New Delhi on October 01, 2016.

आय घोषणा योजना से 30 हजार करोड़ रु. सरकार के खजाने में जमा

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | आईडीएस यानी आय घोषणा योजना में कुल 65,250 करोड़ रुपये का खुलासा किया गया है और कुल 64,275 लोगों ने अपनी आय घोषित की है। हालांकि इनकी गणना पूरी होने के बाद इन आंकड़ों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह घोषणा की। सरकार को इस रकम में से जुर्माने और कर के रूप में 30,000 करोड़ रुपये से थोड़ी कम की आय होगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि यह योजना एक जून से 30 सितंबर की आधी रात चलाई गई। कर अधिकारी फिलहाल सभी ब्यौरों का सारिणीकरण कर रहे हैं। इसके बाद इन आंकड़ों में अभी और वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, “कह सकते हैं कि औसतन हर व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये का खुलासा किया। हालांकि कुछ का ज्यादा है तो कुछ का कम है।” लेकिन जिन लोगों ने यह खुलासा किया है, उनके नामों का खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “हम कर घोषणा करनेवालों के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे।”