मुंबई, 24 अप्रैल | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन सर्वाधिक वेतन पाने वाले अधिकारी नहीं हैं।
यह जानकारी आरटीआई अधिनियम के तहत इस केंद्रीय बैंक द्वारा जारी ताजा विवरणों में सामने आई है।
आरबीआई की जून-जुलाई, 2015 की अवधि के लिए कर्मचारियों के ताजा मासिक वेतन सूची के अनुसार, राजन की कुल मासिक परिलब्धियां 1,98,700 रुपये हैं, जो तीन अन्य अधिकारियों गोपालकृष्ण सीताराम हेगड़े (4,00,000 रुपये), अन्नामलाई अरप्पुली गाउंडर (2,20,355 रुपये) और वी कंडासामा (2,10,000 रुपये) से कम है।
आरबीआई ने शीर्ष प्रबंधन की मासिक परिलब्धियां (1 जुलाई, 2015 की), और कर्मचारियों की मासिक परिलब्धियां (30 जुलाई, 2015 की) प्रकाशित की है।
राजन के वेतन में बेसिक वेतन 90,000 रुपये, महंगाई भत्ता 1,01,700 रुपये और अन्य भतता 7,000 रुपये है।
लेकिन बेसिक वेतन के मामले में आरबीआई गवर्नर सबसे ऊपर हैं।
Follow @JansamacharNews