नई दिल्ली, 10 मई | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी 2019 तक खेलेंगे। उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि चयनकर्ताओं को अब नया कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए जो अगले क्रिकेट विश्व कप में टीम की कमान संभाल सके। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, धौनी के सबसे मजबूत विकल्प हैं।
गांगुली ने टीवी चैनल इंडिया टुडे से कहा, “हर टीम के लिए उसके पास अपने भविष्य को लेकर योजनाएं होती हैं। लेकिन, चयनकर्ताओं से मेरा सवाल है कि क्या वे अगले तीन-चार साल में धौनी को टीम के कप्तान के रूप में देखेते हैं?”
उन्होंने कहा, “धौनी नौ साल से टीम के कप्तान हैं जोकि काफी लंबा समय है। क्या उनमें अगले चार साल तक टिके रहने का माद्दा है? उन्होंने पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया है। वह सिर्फ इस समय एकदिवसीय और टी-20 खेल रहे हैं। चयनकर्ताओं को इस सवाल का जवाब ढ़ूंढना होगा कि वे धौनी को 2019 तक कप्तान देखना चाहते हैं या नहीं। अगर जबाव न है तो नए कप्तान का चुनाव करना चाहिए। अगर जवाब हां में है, तो इससे मुझे ताजुब्ब होगा।”
कोहली की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा कि वह निरंतरता के मामले में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। कोहली 17 मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और इनमें उन्होंने चार शतक लगाए हैं।
उन्होंने कहा, “कोहली समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। वह निरंतरात के मामले में इस समय विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। उनकी मानसिक क्षमता, खेल पर उनकी दृढ़ पकड़, कल्पना से परे है। मैदान पर उनका रवैया शानदार है। टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका रिकार्ड काफी अच्छा है।”
गांगुली ने कहा, “कोहली को कप्तान बनाने का फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि धौनी कब अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं। उनके प्रति कोई असम्मान नहीं है। वह देश के सबसे सफल कप्तान हैं।” –आईएएनएस
(फाईल फोटो : सौरव गांगुली)
Follow @JansamacharNews