केनबरा, 11 फरवरी। केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुद्धवार को आस्ट्रेलिया के संसद भवन में दिए गए एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर ऑस्ट्रेलिया का नवाचार और भारत का कौशल तथा मानव शक्ति मिलकर कार्य करे तो हम ऐसी साझेदारी कर सकते हैं जो सामान्य संबंधों से ऊपर होगी तथा हमारे बीच संबंध, साझेदारी, मित्रता तथा सहयोग और बढ़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के बीच समान हित है। हम सभी के लिए बिजली प्रदान करना चाहते हैं उसमें ऑस्ट्रेलिया हमारा साझेदार बनेगा।
इससे पूर्व संसाधन, ऊर्जा और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया मंत्री जोश फ्रीडेनबर्ग ने गोयल का स्वागत करते हुए कहा कि बिजली, कोयला, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में गोयल का न केवल भारत सरकार में बल्कि वैश्विक ऊर्जा बाजार में भी महत्वपूर्ण कार्य है। आज ऑस्ट्रेलिया वैश्विक ऊर्जा बाजार में प्रमुख है। हम विश्व के सबसे बड़े थर्मल कोयला के निर्यातक बने है और 2020 तक विश्व के सबसे बड़े एलएनजी निर्यातक बनकर कतार से आगे निकल जाएंगे।
उन्होंने कहा “यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
Follow @JansamacharNews