पेरिस, 2 जुलाई | फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के डिफेंडर बाकारे सिग्ना ने कहा है कि आइसलैंड के हाथों यूरोपीयन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को मिली हार उसके चेहरे पर एक जोरदार तमाचे की तरह है। इंग्लैंड अगर प्री-क्वार्टर फाइनल में आइसलैंड को हरा देता तो उसइस रविवार क्वार्टर फाइनल में उसका सामना मेजबान फ्रांस से होता।
आइसलैंड ने नीस में खेले गए अंतिम-16 दौर के मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया और अब वह रविवार को फ्रांस से भिड़ने के लिए तैयार है।
सिग्ना ने हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ करार किया है। सिग्ना ने कहा, “यह चौंकाने वाली खबर है। यह एक देश को हिला देने वाली खबर है। कई लोगों ने सोचा था कि क्वार्टर फाइनल में फ्रांस बनाम इंग्लैंड मुकाबला होगा लेकिन आइसलैंड ने एक तरह से इंग्लैंड के चेहरे पर तमाचा जड़ा है।” —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews