Judega Bharat,Jeetega INDIA

इंडिया’ ने नारा दिया, जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया !

विपक्षी दलों के संगठन ‘इंडिया’ ने शुक्रवार को अपनी मुंबई बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर नारा दिया “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!”
मुंबई, 01 सितम्बर। ‘इंडिया’ ने आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया और विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू करने का भी संकल्प लिया।
उन्होंने नारा दिया “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!”
विपक्ष के नेताओं ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति भी बनाई है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि “इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) पार्टियों का संकल्प है “आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे”।
“हम, भारतीय दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी।
हम, भारतीय दल, सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।
हम, भारतीय दल, विभिन्न भाषाओं में जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं।”
“जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!”
मुंबई में इंडिया की बैठक में सभी प्रमुख नेताओं ने अपने विचार रखे।
राहुल गाँधी ने कहा नरेन्द्र मोदी और अडानी जी के बीच में जो रिश्ता है, उसके बारे में मैंने कल बोला। इंटरनेशनल न्यूज पेपर्स में आया है कि एक बिलियन डॉलर हिंदुस्तान से गया है, बाहर गया है और वापस आया है।
उन्होंने कहा कि स्टेज पर जो नेता हैं, जो पार्टियाँ हैं, वो हिंदुस्तान के 60 प्रतिशत लोगों को रिप्रिजेंट करती हैं और अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, तो बीजेपी चुनाव जीत ही नहीं सकती है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो हमारी पार्टियाँ है, जो हमारे नेता हैं, उनके बीच में जो तालमेल है, जो फ्लेक्सिबिलिटी है, वो गहरी होती जा रही है और मुझे लगता है कि इंडिया अलांयस बीजेपी को चुनाव में आसानी से हरा देगा।