भोपाल, 15 अप्रैल (जनसमा)। इंदौर प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्मार्ट सिटी के रूप में प्रमुख शहर बनकर उभरेगा।
यह दावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को इंदौर के सुपर कॉरिडोर में नव निर्मित सुपर कॉरिडोर सेतु का लोकार्पण करते हुए किया। सेतु का निर्माण 46 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से हुआ है। आठ लेन, दो साईकिल ट्रेक एवं दो फुटपाथ युक्त सुपर कॉरिडोर सेतु की लम्बाई 889.40 मीटर और चौड़ाई 120 फुट है।
फोटो सौजन्य: इन्दौर डाॅट एनआइसी डाॅट इन
उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई आबादी वाले इंदौर शहर में टीसीएस एवं इंफोसिस जैसी आई.टी. कम्पनियों के आने से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी को इंदौर शहर से विशेष लगाव है। वे जब भी प्रदेश में आते हैं इंदौर होकर ही जाते हैं। मुख्यमंत्री ने आर.ओ.बी. निर्माण के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की टीम एवं निर्माण एजेंसियों को बधाई दी।
Follow @JansamacharNews