eco tourism

इको टूरिज्म को बढ़ावा देनेवाली योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश

मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी ने वन एवं पर्यावरण विभाग को राज्य में चल रहे इको टूरिज्म (eco tourism) को बढ़ावा देनेवाली योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रचूर प्राकृतिक धरोहर को ईको टूरिज्म (eco tourism)  साइट के रूप में विकसित कर राज्य को देश का अग्रणी राज्य बना सकते हैं।

वन विभाग को दलमा, चांडिल और डिमना लेक का त्रिकोण बनाते हुए इको टूरिज्म (eco tourism)  का राष्ट्रीय स्तर का नेटवर्क बनाने का भी निर्देश दिया।

मुख्य सचिव डा. डी के तिवारी आज 5 दिसंबर, 2019 को रांची में झारखंड मंत्रालय में वन विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्य योजना की समीक्षा कर रहे थे।

राज्य की राजधानी को ग्रीन राजधानी बनाएं

मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देश दिया है कि राज्य की राजधानी की सभी सड़कों, सार्वजनिक भवनों के परिसर, स्कूलों, जलाशयों के किनारे और पहाड़ियों को योजनाबद्ध ढंग से पौधारोपण कर ग्रीन राजधानी के रूप में विकसित करे।

उन्होंने कहा कि यह जहां देखने में सुंदर लगेगा और वहीं पर्यावरण के दृष्टिकोण से इसके पुराने दिनों को एक बार फिर सकार किया जा सकेगा। उन्होंने अगले वर्ष के प्लान में राजधानी में पर्यावरण तथा ग्रीनरी के संवर्द्धन हेतु अलग से प्रवधान करने का भी निर्देश दिया।

ज्यादातर फलदार पौधे लगाएं

मुख्य सचिव ने विभाग को अपनी योजनाओं के तहत् ज्यादातर फलदार पौधे लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसका पर्यावरण की सेहत के साथ आर्थिक महत्व भी होगा।

उन्होंने बजट प्लान में इसका प्रावधान करने को कहा कि विभाग किस तरह के कितने पौधे लगाएगा।

वन विभाग के अनुसार वह अभी कुल पौधरोपण का 20 प्रतिशत फलदार पौधा लगा रहा है।

वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी ने बताया कि 2001 से 2017 तक झारखंड का वन क्षेत्र एक हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ा है और 2005 से 2017 के बीच वन क्षेत्र में जलाशयों का क्षेत्रफल भी 64 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है।

वन क्षेत्र के विकास की यह रफ्तार पूरे देश में उच्चतम है। वहीं 92 नियमित नर्सरियों में प्रति वर्ष 92 लाख पौधे उगाए जा रहे हैं।

वन संपदा का सेटेलाइट मैपिंग कराएं

मुख्य सचिव ने बन संपदा की सेटेलाइट (जीआइसी) मैपिंग कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस मैपिंग से वन क्षेत्र के जलाशय सहित पेड़ों की भी वास्तविक स्थिति का आकलन संभव हो पाएगा।

वन क्षेत्र में कहां जलाशय बनाए, इसका भी उचित स्थान चिह्नित किया जा सकेगा।

उपभोक्ता जागरूकता पर फोकस करें

मुख्य सचिव ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान उपभोक्ता जागरूकता पर बल देते हुए विभाग को उस पर फोकस करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बड़े हाट-बाजार में होर्डिंग लगाकर उपभोक्ताओं को उनके अधिकार की जानकारी दें।

उस होर्डिंग में एक फोन नंबर भी दें, ताकि कोई भी उपभोक्ता असंतुष्ट होने पर इसकी समय सूचना विभाग तक पहुंचा सके। वहीं सही माप-तौल पर भी ध्यान देने को कहा।

बैठक में ये थे मौजूद

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, विकास आयुक्त  सुखदेव सिंह, योजना सह वित्त के अपर मुख्य सचिव  केके खंडेलवाल, सचिव श्री अमिताभ कौशल, पीसीसीएफ  संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।