इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप, 28 की मौत

क्वीटो, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| इक्वाडोर में शनिवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के हवाले से कहा कि शनिवार को इक्वाडोर के तट पर बहुत जबर्दस्त भूकंप आया।

देश के कई अन्य शहरों में भी भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि गुआयाकिल शहर में भूकंप में एक मकान और एक ओवरपास जमींदोज हो गया।

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप जमीन में 19 किलोमीटर गहराई में हुआ। केंद्र ने भूकंप की तीव्रता पहले 7.4 बताई थी, लेकिन बाद में इसके 7.8 तीव्रता के होने की बात कही।

वहीं, इक्वाडोर के इंस्टीट्यूट ऑफ जीओफिजिक्स ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी और बताया कि यह जमीन में 10 किलोमीटर गहराई में हुआ।

उधर, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से आगाह किया गया है कि इस भूकंप के बाद कुछ समुद्र तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।

इक्वाडोर देश ऐसी जगह में स्थित है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फटते रहते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।