कोटा, राजस्थान, 20 अप्रैल | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन ने बुधवार को राजस्थान के कोटा में भारत-इजरायल के संयुक्त प्रयास से नीबू प्रजाति के एक विशिष्ट केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर इजरायल की अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग समिति (मशाव) के प्रमुख दान अलुफ और इजरायली दूतावास के राजनीतिक काउंसलर लिरोन जास्लेंकी भी मौजूद थे।
फोटो सौजन्य: यू ट्यूब
इस अवसर पर डेनियल कारमोन ने कहा, “इस विशिष्ट केंद्र की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देशों के बीच के संबंधों में लगातार विस्तार हो रहा है। यह एक तरह से इजरायल की ओर से भारत के साथ भागीदारी का परिणाम है। इजरायल और राजस्थान के विशेषज्ञ बेहतर उत्पादन को लेकर संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि राजस्थान के किसानों को लाभ पहुंचे।”
इजरायल और भारत के सहयोग से राजस्थान में स्थापित कृषि क्षेत्र का यह दूसरा विशिष्ट केंद्र हैं। इससे पहले बस्सी में एक विशिष्ट केंद्र कार्यरत है। यहां स्थानीय विशेषज्ञों की मदद से बेहतर उत्पादन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
Follow @JansamacharNews