रोम, 24 अगस्त | मध्य इटली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें अभी तक 11 लोगों की मौत के समाचार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मध्य एमाट्रिस के महापौर सर्गियो पिरोजी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र रोम से लगभग 170 किलोमीटर दूर रिएटी में दर्ज किया गया।
सिन्हुआ ने इटली के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ जियोफिजिक्स एंज वुलकानोलॉजी के हवाले से बताया कि इटली की राजधानी रोम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।
भूकंप से इमारतों के ढहने और क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
एमाट्रिस में लोग मलबे के नीचे दबे हैं।
पिरोजी ने बताया, “मलबे के नीच लोग दबे हैं। भूस्खलन की भी सूचना है और एक पुल भी ढह सकता है। शहर के अंदर और बाहर की सड़कें टूट गई हैं।”
प्रधानमंत्री मत्तेओ रेन्जी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि सरकार देश की लोक सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews