इटली सरकार के समक्ष चुनौतियों का अंबार

रोम, 8 मई । इटली में सामने आए कुछ घोटालों के बाद प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी चर्चा के केंद्र में हैं। इन घोटालों से उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) की छवि को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उनकी सरकार के समक्ष वास्तविक चुनौती इसके सत्ता में बने रहने को लेकर है। उनकी सरकार कई संसदीय कामकाजों में व्यस्त हैं। इसमें आपराधिक प्रक्रिया में सुधार, नागरिक संघ, प्रतिस्पर्धी कानून, चिकित्सा दायित्व शामिल हैं। लेकिन पीडी द्वारा नेतृत्व संभाले जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है।

यूरोपीय संसद के सदस्य एवं सार्दीनिया क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रेनाटो सोरू ने तीन साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार को पीडी के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

इस सप्ताह की शुरुआत में पीडी के एक अन्य सदस्य एवं उत्तरी इटली के शहर लोदी के महापौर सिमोन उगेटी पर सार्वजनिक स्विमिंग पूलों के टेंडर में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा।

रेन्जी ने रेडियो साक्षात्कार में कहा, “इस मामले की जांच हो रही है और मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।”

आर्थिक विकास मंत्री फेडेरिका गुडी ने अपने पार्टनर पर लगे व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के आरोपों के बीच इस्तीफा दे दिया था।

–आईएएनएस