इरफान को फिल्म अवॉर्ड्स की परवाह नहीं

मुंबई, 2 जुलाई | अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान फिल्म अवॉर्ड्स की परवाह नहीं करते, बल्कि उनके लिए पद्मश्री जैसे पुरस्कार मायने रखते हैं। इरफान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मेरे लिए कुछ ही अवॉर्डस मायने रखते हैं, जैसे कि जब मुझे पद्मश्री दिया। मुझे फिल्म पुरस्कारों की चिंता नहीं है। वे (आयोजक) भी मुझे तब तक पुरस्कार नहीं देते, जब तक उन्हें ऐसा करना जरूरी न लगे।”

उन्होंने कहा, “यहां तक कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार भी तब दिया गया जब वे मेरी उपेक्षा नहीं कर सके, अन्यथा मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कभी नामांकन भी नहीं मिला। मुझे ‘पान सिंह तोमर’ के लिए यह दिया गया।”

फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता का मानना है कि जब कोई अवॉर्ड पक्षपातपूर्ण होते हैं तो इसका कोई अर्थ नहीं रह जाता।

उन्होंने कहा, “जब अवॉर्ड पक्षपातपूर्ण होते हैं तो इसका कोई अर्थ नहीं रहा जाता, क्योंकि ये उचित नहीं होते। अवॉर्ड्स का कुछ भी अर्थ उसी स्थिति में हो सकता है जब यह उचित हो। अन्यथा, मैं नहीं समझ पाता कि कैसे लोग इसके लिए लॉबिंग करने के बावजूद अवॉर्ड लेने पहुंच जाते हैं। पता नहीं कैसे वे खुद का सामना कर पाते हैं।”           –आईएएनएस