संयुक्त राष्ट्र, 7 जून । संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव बान की-मून ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से दुनिया को खतरा चरम पर बना हुआ है।
समाचार एजेंसी ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बान की-मून की बातों के हवाले से कहा कि इराक व सीरिया में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना की ओर से जारी सैन्य दबाव आईएस के लिए गंभीर सैन्य झटका बन चुका है।
यूएन महासचिव के हवाले से कहा गया, “हालांकि हालिया महीनों में इराक व सीरिया दोनों देशों में आईएस का क्षेत्रीय विस्तार थमा है और कुछ हद तक औंधे मुंह गिरा है, लेकिन कई यूएन सदस्यीय देशों ने कहा है कि आईएस अभी रणनीतिक रूप से कमजोर नहीं हुआ है।”
उन्होंने कहा, “चिंता की बात यह है कि किसी भी सदस्यीय देश ने यह नहीं कहा है कि आईएस कमजोर पड़ रहा है या उसके पास हथियार व गोला-बारूद की कमी है।”
बान की-मून ने कहा कि पिछले छह महीनों में इस्लामिक स्टेट ने बांग्लादेश, बेल्जियम, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, रूसी फेडरेशन, तुर्की व अमेरिका में हमले किए या उनकी जिम्मेदारी ली।
उन्होंने कहा, “हमलों में 500 से ज्यादा लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग घायल हुए।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews