मुंबई, 8 जुलाई | सुपरस्टार आमिर खान ने सलमान खान की उनकी हालिया रिलीज ‘सुल्तान’ की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता की तरफ से मिला ईद का उपहार है। आमिर ने कहा कि यह फिल्म उनकी 2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
अपने परिवार के साथ ईद का जश्न मनाते आमिर ने गुरुवार को संवाददाताओं को कहा, “मैंने बुधवार शाम ‘सुल्तान’ देखी और मुझे यह बहुत अच्छी लगी। अली अब्बास जफर ने एक बहुत बेहतरीन फिल्म बनाई है, फिर चाहे वह इसकी कहानी हो, संवाद हो या निर्देशन। हर चीज बेहतरीन है।”
आमिर ने कहा, “सब कुछ इस फिल्म में था। हम एक मुख्यधारा वाली फिल्म से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। फिल्म देखकर मैं हंसा भी और रोया भी। यह सलमान की ओर से मिली ईदी है।”
अभिनेता ने कहा कि अगर कोई फिल्म उनकी 2014 में रिलीज फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, तो वह यही है।
अली निर्देशित फिल्म बुधवार को रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें सलमान पहलवान के किरदार में हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews