ईसाई धर्मगुरू फादर क्लेटो परेरा एक ग्रामीण कन्या का पैर धोते हुए।

पंजिम में 24 मार्च,  2016 को ईसाई धर्मगुरू   फादर क्लेटो परेरा एक ग्रामीण कन्या का ‘पवित्र बृहस्पतिवार’ की सेवा के दौरान पैर धोते हुए। यह  परंपरा ईसाईयों में सालों से चली आरही है जब समृद्ध लोग गरीबों के पैर धोकर पुण्य अर्जित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इग्लैंड में राजा या रानी इसी अवसर पर राजप्रासाद में गरीबों के पैर धोकर उन्हें चूमते थे और नए वस्त्र देते थे।